क्या शरद पवार से खफा है शिवसेना? राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में स्थिति बड़ी सोचनीय बनी हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शिवसेना एनसीपी प्रमुख शरद पवार से नाराज है? शरद पवार ने संजय राउत पर हुई ईडी की कार्रवाई पर चुप्पी बनाई हुई है जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद शिवसेना नाराज हो. हालांकि, इसका जवाब लोगों के लिए सस्पेंस बनकर रह गया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल
एक तरफ महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया है तो दूसरी तरफ शिवसेना ने कांग्रेस की तारीफ कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र में कांग्रेस की तारीफ की गई और ममता बनर्जी की तीखी आलोचना की गई. शिवसेना ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर को लेकर कहा कि, इस मुद्दे पर कांग्रेस देश भर में उतरी थी लेकिन ममता बनर्जी ने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
गांधी परिवार की तारीफ
इसके साथ ही शिवसेना ने गांधी परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि, कांग्रेस की ताकत कम है लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दिल्ली में सरकारी आतंकी परवाह किए बिना गांधी परिवार सड़कों पर उतर आया और यह अन्य विपक्षी दलों के लिए एक सबक है.
शरद पवार ने साधी चुप्पी
दरअसल, महाराष्ट्र में राजनीतिक गलियारे इसलिए भी उबाल मार रहे है क्योंकि शिवसेना के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत की ईडी के हाथों गिरफ्तारी पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुप्पी साधी हुई है और यह चुप्पी क्यों है इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि संजय राउत सरकार के बेहद करीबी हैं, ऐसे में उनका चुप्पी साधना कई बातों की ओर इशारा कर रहा है.