टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है और दर्शक भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने के लिए बेताब रहते हैं लेकिन इस शो की बबीता जी यानी कि मुनमुन दत्ता के फैन्स के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. मुनमुन दत्ता का एक्सीडेंट हो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी है.
बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है जिस बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘जर्मनी में मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. मेरे बाएं घुटने में बहुत चोट लगी है इसलिए मुझे अपनी ट्रिप को बीच में काट कर घर वापस आना पड़ रहा है.’ बता दें कि मुनमुन दत्ता ने करीब एक हफ्ते पहले ही अपनी यूरोप ट्रिप शुरू की थी जिसमें एक्ट्रेस स्विट्जरलैंड और जर्मनी में घूम चुकी हैं और उनका एक्सीडेंट भी जर्मनी में ही हुआ.
यूरोप ट्रिप पर मुनमुन
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता जर्मनी से पहले स्विट्जरलैंड में थी और वह महज़ 2 दिन पहले ही जर्मनी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने काफी एंजॉय किया जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है कि मुनमुन ने अपनी यूरोप ट्रिप को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बताते चलें कि मुनमुन लंबे समय से टीवी का सबसे हास्य शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का किरदार निभा रही हैं और उनके इस किरदार को बेहद पसंद भी किया जा रहा है.