अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसके बाद उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘भोला’ जल्द रिलीज होगी जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि फिल्म का टीजर बहुत ही दमदार है जिसे देखकर लोग फिल्म के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म 3डी में रिलीज होगी.
कैसा है टीजर ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीजर की शुरुआत होती है अनाथालय से जिसमें छोटी बच्ची दिखाई देती है. अनाथालय की केयरटेकर बताती है कि उससे मिलने कोई आने वाला है लेकिन बच्ची हैरान हो जाती है कि उससे मिलने आखिर कौन आने वाला है क्योंकि उसका कोई है ही नहीं. इसके बाद टीजर में जेल में मौजूद अजय देवगन को दिखाया जाता है जो श्रीमदभगवत गीता पढ़ते नजर आते हैं. वहीं, बैकग्राउंड से एक आवाज सुनाई देती है कि, यही वो शख्स है जो जब भी भस्म को लगाता है लोगों को भस्म कर देता है. वैसे इस टीजर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होगी क्योंकि टीजर ने लोगों को काफी आकर्षित किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
आपको बता दें कि फिल्म ‘भोला’ जल्द रिलीज हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन जानकारी ऐसी दी जा रही है कि यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है. बताते चलें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, अजय देवगन ने इसमें एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को डायरेक्ट भी किया है और ये फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक बताई जा रही है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.