TMKOC: Disha Vakani की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, ‘दयाबेन’ को लेकर आया ये अपडेट

0
1177

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पसंदीदा शो में से एक है। इस शो में दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता जैसे मशहूर कलाकार शामिल हैं। हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया. अब उनकी जगह सचिन श्रॉफ तारक मेहता का किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि शो में दयाबेन के किरदार का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है.

इस टीवी धारावाहिक में, अभिनेत्री दिशा वकानी ने 2008 से 2017 तक लगभग दस वर्षों तक धारावाहिक में जेठालाल की पत्नी दयाबेन की भूमिका निभाई।इस साल की शुरुआत में निर्माता असित कुमार मोदी ने पुष्टि की कि टीम दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए एक अभिनेत्री के ऑडिशन चल रहे हैं। बता दें दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए दुःख कि खबर है कि वो शो में वापसी नहीं कर रही हैं.

अब हाल ही में अतिस कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी के शो में न आने को लेकर खुलकर बात की है. उसने बताया है कि वह अपने पारिवारिक कमिटमेंट के कारण दयाबेन के रूप में नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा, “दया भाभी एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक भूल नहीं पा रहे हैं।लोग इन्हें शो में याद करते हैं। असित ने आगे कहा – मैं दिशा वकानी का सम्मान करता हूं… मैं कोविड के समय से उनका इंतजार कर रहा हूं, मैं अब भी इंतजार कर रहा हूं और भगवान से उनकी वापसी की प्रार्थना करता हूं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, “लेकिन उनका एक परिवार है और जिनके प्रति उनकी बहुत जिम्मेदारियां हैं। दर्शकों की तरह मैं भी दिशा का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन दिशा की जिम्मेदारियों को भी समझने की कोशिश करें… शादी के बाद उनकी अपनी जिम्मेदारियां हैं। वहां लोगों के प्रति अलग-अलग जिम्मेदारियां हैं।”

शो ने हाल ही में 3,300 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15वें वर्ष में प्रवेश किया है। हाल ही में कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है, ऐसी अफवाहें भी आ रही हैं कि टपू का किरदार निभाने वाले राज ने भी शो को अलविदा कह दिया है।