‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी सिटकॉम पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो आज भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। हालांकि पिछले कई सालों से शो में कलाकारों की चहल-पहल बनी हुई है। अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले स्टार्स को पहचान मिली, नाम और शोहरत हासिल हुई, ढेर सारा प्यार मिला, उन्होंने किसी न किसी वजह से शो को अलविदा कह दिया.इन अभिनेताओं की सूची में शैलेश लोढ़ा से लेकर दिशा वकानी तक के नाम शामिल हैं। अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने नए स्टार्स की एंट्री को लेकर हिंट दिया है. हालांकि उनकी बात सुनकर फैन्स इमोशनल हो गए और कहा कि ‘जेठालाल को नहीं बदलना चाहिए!’
दरअसल जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान हैं। लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं। उनके डायलॉग्स और चेहरे के भावों पर काफी मीम्स भी बन चुके हैं। उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिलहाल शो में नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है। इसे लेकर असित कुमार मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैन्स जेठालाल को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं.इसके साथ ही वे यह भी लिख रहे हैं कि ‘उन्हें शैलेश लोढ़ा की याद आएगी’। उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि उनकी जगह टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ नजर आएंगे।
असित कुमार मोदी ने की प्रार्थना
इस वीडियो में असित कुमार मोदी कह रहे हैं, ‘गणपति बप्पा आपकी प्यारी गोकुलधाम सोसायटी में आ गए हैं। जब बारिश आने वाली होती है तो मोर नाचता है।सुबह होने को है, अँधेरा भाग रहा है। इसी तरह आज गणपति बप्पा के आने से हमारे गोकुलधाम वासियों का मन मोर की तरह नाच रहा है. और ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि उनके सब कष्ट अंधकार की नाईं दूर हो जाएं।’
वह आगे कहते हैं, ‘गणपति बप्पा हमारे गोकुलधाम समाज में 15 साल से निवास करते हैं। ईश्वर से एक ही प्रार्थना है कि आने वाले वर्षों में भी गणपति बप्पा ऐसे ही आएं और हम सभी के साथ हंसी-खुशी बांटें। न केवल हमारे लिए बल्कि आप दर्शकों के लिए भी मेरी प्रार्थना है कि गणपति बप्पा सभी बाधाओं को दूर कर सभी को हँसी-खुशी प्रदान करें।और इस गोकुलधाम सोसाइटी के महा गणपति, विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति गणपति बप्पा से हमारी अंतरात्मा से एक ही प्रार्थना है कि हे भगवान गणपति, आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हमारी पूरी टीम को, हमारे लेखकों को ज्ञान और शक्ति प्रदान करें। हमारे निदेशक, सभी को। . हम आपके परिवार को रोज़ नई कहानियाँ, रोज़ नए विचार देते रहते हैं। और सभी के परिवार में हंसी-खुशी बांटते रहें। हे यहोवा, अपनी कृपा बनाए रख।’
नए सितारों की एंट्री को लेकर हिंट देते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, ‘अब गोकुलधाम सोसाइटी में गणपति बप्पा आ गए हैं, अब कोई और भी आने वाला है. जिस किरदार का आप सभी को बेसब्री से इंतजार है।जो आपके परिवार का हिस्सा बन गया है। तो कल ही देखना। कल के एपिसोड में कौन दिखाई देने वाला है? वह चरित्र कौन है? जो आपके लिए हंसी और खुशी लाने वाला है। हंसी का उपहार आने वाला है। तो हंसते रहो। खुश रहो और तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते रहो।