बॉलीवुड के फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता पिता बन गए हैं और वह अपनी बेबी गर्ल के साथ ढेर सारा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं, फैन्स उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब है और यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि वह अपनी प्रिंसेस का क्या नाम रखेंगे. बता दें कि प्रिंसेस के नाम को लेकर एक लेटेस्ट जानकारी सामने आई है.
ये होगा बेबी गर्ल का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अधिकतर ऐसे नाम होते हैं जो माता पिता के नाम के कॉम्बिनेशन होते हैं लेकिन आलिया और रणबीर शायद नहीं करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि कपूर परिवार की सबसे छोटी बेटी का नाम उनके दादा जी ऋषि कपूर के नाम से जुड़ा होगा, अब क्या होगा इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है. वैसे ऐसा कहा जा रहा है कि अगर आलिया-रणबीर अपनी बेटी का नाम ऋषि कपूर से जोड़ कर रखते हैं तो पूरे कपूर परिवार के साथ ही यह नीतू कपूर के लिए भी बहुत खास होगा. वहीं, बताया जा रहा है कि नन्ही परी के लिए नाम भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द ही यह खुशखबरी फैन्स तक पहुंच जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज
आपको बता दें कि हॉस्पिटल से निकलते वक्त की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुई. ब्लैक कलर की रेंज रोवर कार में ये कपल नन्ही परी को लेकर हॉस्पिटल से घर के लिए निकले. वहीं, फैन्स भी हॉस्पिटल और गाड़ी के आसपास नजर आए ताकि वह एक्ट्रेस और उनकी बेटी को देख सकें.
आलिया का नो मेकअप लुक
आपको बता दें कि आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर संग गाड़ी में नज़र आईं. उन्होंने नो मेकअप लुक लिया है. फैन्स आलिया भट्ट और उनकी बेटी को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बताते चलें कि आलिया-रणबीर की बेबी गर्ल को देखने के लिए फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.