टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की करारी हार की नाकामी को भूलने में लगी टीम इंडिया अब कीवियों से जोरआजमाइश के लिए तैयार है. इसके लिए भारतीय टीम सीधे आस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी.
दो कप्तानों के साथ पहुंची टीम इंडिया
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम 18 से 22 नवंबर तक तीन मैचों की T20 सीरीज कीवियों से खेलेगी. इसके बाद 25 से 30 नवंबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिये ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है.वनडे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।
बेरी बेरी स्पेशल होगें टीम कोच
दरअसल इस दौरे के लिये टीम मैनेजमेंट कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आराम दिया गया है. उनके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है.उनकी जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया एक्टिंग हेड कोच के तौर पर रहेगें।
भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, उमरान मलिक.