Aashiqui 3: फिल्म में इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे Kartik Aryan!

0
379

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन अब फिल्म ‘ आशिकी 3’ में नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आशिकी 3 का निर्देशन अनुराग बासु करेंगे. एक्टर ने बताया कि वह हमेशा से ही अनुराग बसु एक काम के बड़े फैन रहे हैं. साल 2013 में रिलीज हुई आशिकी 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

कार्तिक आर्यन के फैन्स फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन वह यह जानने के लिए भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके साथ फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी. बता दें ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट लीड रोल निभाने वाली हैं. बता दें सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के मेकर्स से श्रद्धा कपूर को फिल्म में वापस लाने की अपील कर रहे हैं. अभी तक फिल्म मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस का खुलासा नहीं किया है. ऐसे में लगता है श्रद्धा और जेनिफर के फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ओरिजिनल आशिकी फिल्म का गाना ‘ अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम’ बज रहा है और अंत में आशिकी 3 लिखा है. शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा यह मेरा पहला काम के साथ बासु दा के साथ.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

जेनिफर विंगेट के फिल्मी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पर अनुराग बासु ने खुलासा किया -‘ उन्होंने बोला कि वह अफवाहों के बारे में काफी सुन रहे हैं. अनुराग ने बताया कि अभी तो फिल्म की घोषणा हुई है वह इस पर काम कर रहे हैं. अभी बाकी की कास्टिंग होना बची है. बता दे अभी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फिल्म आशिकी 3 में भी जो निभाने की पुष्टि नहीं हुई है.

इस समय खबरें यही सैलरी है किस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ जेनिफर विंगेट लीड एक्ट्रेस होंगे. फिलहाल तो इस खबर की किसी ने पुष्टि नहीं की है. अब देखना यह होगा की कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में कौन सी अभिनेत्री नजर आएगी.

बता दे महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ओरिजिनल आशिकी साल 1990 में रिलीज हुई थी. जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के सभी गाने ब्लॉकबस्टर रहे थे.