Raju Srivastava: अभी भी वैसी ही है राजू श्रीवास्तव की हालत! जानिए हेल्थ अपडेट

0
1228

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ के बारे में बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि जिम में एक्सरसाइज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ जाने से राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ गई और तब से ही वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

हार्ट अटैक के बाद से नहीं आया होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद से होश नहीं आया है और उनकी हालत वैसी ही है. बता दें कि इस दौरान बीच में उन्हें बुखार आया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

छोटे भाई ने बताया कैसे हैं कॉमेडियन
जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर उनके छोटे भाई ने एक नया अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि राजू की रिकवरी धीमी है. वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वो वेंटीलेटर पर हैं. वहीं, उनके छोटे भाई ने बताया कि राजू श्रीवास्तव का इलाज एम्स में किया जाएगा और उनके ठीक होने पर अपने घर ले जाएंगे डॉक्टर पर हमें पूरा भरोसा है.

घरवालों ने की अपील
बता दें कि राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके परिवार वालों ने अपील की थी कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फैंस सिर्फ एम्स या फिर राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल अकाउंट पर ही भरोसा करें और उनके लिए दुआ करें.