साउथ की फ़िल्में अपने एक अलग ही अंदाज के लिए फेमसहैं और लोगों को ये काफी पसंद भी आती है . अब लोगों को जितनी पसंद साउथ की मूवी आती हैं उतने ही पसंद उन्हें वहां के अभिनेता और अभिनेत्रियाँ आती हैं . साउथ फिल्मों में इन दिनों रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर खबर आ रही हैं . पहले दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबर थी . लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला .लोगों का मानना है कि दोनों इस साल के आखिरी तक शादी के रिश्ते में बंध जाएँगे लेकिन दोनों की तरफ से कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है . लेकिन इनसे पहले आपको साउथ के उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनी को-स्टार्स से ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली .
(1 ) महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है महेश बाबू और नम्रता का . दोनों ने साल 2000 में एक फिल्म में साथ काम किया था | जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया और 5 साल बाद 2005 में दोनों ने शादी कर ली लेकिन शादी के बाद नम्रता ने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली .
(2 ) नागार्जुन और अमला
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है नागार्जुन और अमला का . दोनों ने एक साथ काफी फिल्मों में काम किया है और लोगों ने इन्हें साथ में काफी पसंद भी किया है . दोनों ने साल 1992 में एक दूसरे से शादी कर ली थी .
(3 ) सूर्या और ज्योतिका
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है सूर्या और ज्योतिका का . इस दोनों ने भी साथ में काफी सारी फ़िल्में की हैं और दोनों ने 2006 में एक दूसरे से शादी कर ली . दोनों एक साथ मिलकर काफी सारी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है .
(4 ) सामंथा रुथ और नागा चैतन्य ( अब साथ नहीं हैं )
इस लिस्ट में सामंथा और नागा का नाम भी शामिल है .दोनों ने 2017 में एक दूसरे से शादी कर ली थी . पर दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों 2021 में अलग हो गये . जिसकी घोषणा खुद सामंथा ने सोशल मीडिया पर की थी .
(5 ) आर्या और सायशा
इस दोनों ने साल 2018 में एक साथ मूवी की थी और साल 2019 में दोनों ने शादी कर ली . सबसे अच्छी बाद तो ये रही की शादी के बाद भी दोनों ने साथ में फिल्मों में काम किया .