बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह पिछले काफी दिनों से अपनी डिलीवरी के चलते और भी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहीं. वहीं, डिलीवरी के बाद भी वो लोगों पर अपनी छाप छोड़ रही है. बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे हर कोई देख रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है.
मेकअप करवाते हुए ब्रेस्टफीडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है वो वीडियो करवा चौथ वाले दिन का है जिसमें सोनम कपूर मेकअप रूम में मेकअप करवा रही हैं और अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग भी करा रहीं हैं. ऐसे में ये साफ समझ आता है कि सोनम कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने मेकअप रूम से इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘अपनी टीम के साथ रियल वर्ल्ड में लोगों से मिलना अच्छा लगता है. अपने होम ग्राउंड में वापस आना बहुत प्यारा है लव यू मुंबई.’
वीडियो पर फैन्स कर रहे कॉमेंट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उस पर फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें टैलेंटेड बता रहे हैं. हालांकि, सोनम कपूर पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन इसके बाद भी उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वो एक एक्ट्रेस के साथ ही मां का किरदार भी अच्छे से निभा रही हैं. मालूम हो कि एक्ट्रेस ने इसी साल बीते अगस्त के महीने में बेटे को जन्म दिया और नामकरण का प्रोग्राम भी किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा. प्रोग्राम के समय वो बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. उनके साथ पति आनंद आहूजा भी मौजूद थे.