एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. काफी दिनों से सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में है. दर्शकों को फिल्म में कैटरीना का दमदार एक्शन से भरपूर किरदार देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां फिल्म में सलमान और कैटरीना का रोमांस नजर आएगा दूसरी तरफ कैटरीना कैफ का एक्शन अवतार रोंगटे खड़े कर देगा. यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. टाइगर 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसमें यह बताया गया है कि फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें सलमान खान का नया अवतार दिख रहा है.
मेकर्स ने टाइगर 3 फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – ‘TIGER 3′ Diwali 2023.’ बता दे फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा एक्टर इमरान हाशमी किसी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है. पता दे यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज होना था लेकिन इसकी डेट बदल दी है. पहले इस फिल्म को अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज करना था लेकिन अब इसकी डेट बदल के 2023 दिवाली के आसपास कर दी है. सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म के लिए काफी इंतजार करना होगा.
टाइगर 3 की थोड़ी शूटिंग यूक्रेन में हुई है. फिल्म में यूक्रेन खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलेगी. टाइगर 3 इससे पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज डेट आ चुकी है.