Sonam Kapoor Son: सोनम कपूर ने दिखाई लाडले बेटे की पहली झलक, बच्चे के नाम का किया खुलासा

0
1615

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आखिरकार अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. इसके साथ ही उन्होंने बेटे के नाम का भी इलान किया है। सोनम ने अपने इन्स्टाग्राम पर पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की जिसमें वह पति आनंद आहूजा और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर कि है. सोनम के लाडले कि फोटो पर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स प्यार लुटा रहे हैं.

बेटे के नाम का किया खुलासा 

सोनम में अपने कि फोटो के साथ उसका नाम भी फैन्स के साथ श्येर किया है. इस तस्वीर के साथ सोनम कपूर ने एक लंबा पोस्ट लिखा। फोटो में पुरे परिवार ने येलो मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है. आनंद ने जहां गोद में अपने नन्हे बेटे को लिया हुआ है वही सोनम लाडले को निहारती हुई नज़र आई.

सोनम ने रखा बेटे का यूनिक नाम 

फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा -‘ हमारी जिंदगी में नई सांसें जुड़ गई हैं। भगवान भीम और हनुमान के रूप में हमारी ताकत और हिम्मत का प्रतीक है. हम सभी लोगों से अपने बेटे वायु कपूर अहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं. हिंदू धर्म में भाइयों पंच तत्वों में से एक तत्व है. वायु खुद में शक्तिशाली स्वामी है.’ बेटे के नाम का अर्थ बताते हुए सोनम कपूर ने लाड़ले नाम के हो.

बताया नाम का अर्थ 

सोनम कपूर ने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए आगे लिखा – ‘ संसार की जान है. इंद्र, शिव, प्राण और काली सभी वायु से जुड़े हैं. वायु इतने शक्तिशाली हैं जो जीवो को आसानी से प्राण फूंक सकते हैं. वायु को बहादुर वीर और सुंदर कहा जाता है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं और सपोर्ट किया.