टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को पाकिस्तान की किस्मत उस समय खुल गयी, जब ग्रुप 2 की नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम ने टेबल पर शीर्ष पर काबिज द. अफ्रिका बड़ा उलटफेर करके हराकर दिया और उसे विश्वकप से बाहर कर दिया. द.अफ्रीका के सेमीफाइनल से बाहर होने से पाकिस्तान के लिए समीफाइनल का रास्ता साफ हो गया और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली.

पाकिस्तानी गेंदबाज अख्तर ने दिया बेतुका बयान
पाकिस्तान को मिले इतने बड़े किस्मती मौके को कुछ लोग पचा नही पा रहे है, ये हम इसलिये कहरहे है क्यों कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना होश खो दिया,
और भारतीय टीम को धमकी देते हुये कहा : हांजी आप कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं, अब आप ठहर जाएं, अभी आपसे तो हमें दोबारा मिलना है.’साथ ही कहा कि इस विश्वकप में किसी भी टीम ने डॉमिनेट नहीं किया।
9 और 10 को खेले जाने हैं सेमीफाइनल मुकाबलें

आपको बताते चलें कि विश्वकप सेमीफाइनल के लिए शीर्ष 4 टीमों नें क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है। आप को यह भी जानकारी दे दें की सेमीफाइनल और फाइनल के लिये रिजर्व डे रखा गया हैं।
एक बार फिर हो सकता है महा-मुकाबला
भारत और पाकिस्तान अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत जाती है तो इस विश्व कप में दर्शकों को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाईबोल्टेज महामुकाबला देखने को मिल सकता है।और यह मौकाक होगा वर्ल्ड कप का फाइनल का, जोकि मेलबर्न में खेला जाना है जहॉ जहां कोहली-पांड्या ने अपने दम पर इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच जितवाया था।