SKM: कमेटी के लिए इन 5 नामों पर बनी सहमति, राकेश टिकैत हुए दरकिनार, अब 7 दिसंबर को…

0
2092

शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में किसान कमेटी के लिए 5 नामों पर सहमति बनी है जिसमें राकेश टिकैत का नाम नहीं है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक आगामी 7 दिसंबर को होगी.

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी के लिए 5 नाम युद्धवीर सिंह, शिव कुमार कक्का, अशोक धवाल, बलबीर राजेवाल, गुरनाम सिंह चढ़ूनी शामिल किए गए हैं. वहीं, राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन अभी जारी रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत ने कहा कि, यह संयुक्त किसान मोर्चा की हेड कमेटी होगी जो सभी महत्वपूर्ण फैसले लेगी. राकेश टिकैत ने कहा कि, अगर सरकार आधिकारिक तौर पर बातचीत के लिए बुलाती है तो यही 5 लोग बात करने जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, आंदोलन अभी जारी रहेगा, हम कहीं नहीं जा रहे हैं. मालूम हो कि राकेश टिकैत की मांग है कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनें, किसानों पर दर्ज केस वापस हो और आंदोलन में जान गंवाने वालें किसानों को मुआवजा मिलें. टिकैत का कहना है कि जब तक यह सब पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा.