बॉलीवुड में इन दिनों शादी को लेकर चर्चाएं तेज है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर पिछले काफी समय से बातें चल रही हैं. इतना ही नहीं बात तो यहां तक पहुंच गई है कि कपल जल्द शादी भी करेगा लेकिन अब कियारा संग अपनी शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने शादी को लेकर रिएक्शन दिया है.
कियारा-सिद्धार्थ की शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि, ‘किसी ने इनवाइट नहीं किया मुझे शादी में. पब्लिक ने भी नहीं किया, किसी ने भी नहीं किया. मैंने सारी डेट्स और बाकी डिटेल्स पढ़ी हैं, मैं फिर से चेक कर लूंगा. मैं शादी कर रहा हूं ?’ इतना ही नहीं एक्टर ने आगे कहा कि अच्छा होगा कि लोग उनकी फिल्मों के बारे में ज्यादा बातें करें.
एक-दूसरे के प्यार में सिद्धार्थ-कियारा?
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की आरआरबाड़ी को फिल्म शेरशाह में एक साथ देखा गया था और तब से उनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया हालांकि कपिल ने पब्लिकली कभी अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया है लेकिन दोनों छुट्टियों पर साथ जाते हैं और कई बार ने साथ में सपोर्ट किया गया है. बताते चलें कि फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे जो 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.