बिग बॉस के घर में प्यार कम और ड्रामा ज्यादा देखने को मिलता है. पिछले दिनों घर में कंटेस्टेंट के बीच ड्रामा देखने को मिला लेकिन बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है जहां कंटेस्टेंट के घर वाले आ रहे हैं. बता दें कि श्रीजीता डे से मिलने उनके बॉयफ्रेंड माइकल घर पहुंचे और श्रीजिता डे माइकल को देखकर बेहद खुश हो गई.
माइकल से मिलीं श्रीजिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही घर के अंदर माइकल की एंट्री होती है तो श्रीजिता डे की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वह माइकल को देखकर बहुत खुश हो जाती है और तुरंत उनसे मिलती हैं. इतना ही नहीं श्रीजिता नेशनल टीवी पर माइकल संग रोमांटिक भी हो जाती है. वहीं, श्रीजीता डे के बॉयफ्रेंड माइकल को देखकर अर्चना गौतम भी थोड़ा बहुत खुश हो जाती है क्योंकि माइकल विदेशी है और प्रोमो वीडियो में अर्चना कहती है कि, मेरी फैंटसी थी कि मैं एक बार किसी विदेशी से बात करूं. इतना ही नहीं अर्चना माइकल को हिंदी भी सिखाती है.
बिग बॉस में फैमिली वीक
आपको बता दें कि बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है जिसमें सुंबुल के अंकल और सौंदर्या शर्मा की मां की भी एंट्री होगी. अपनी-अपनी फैमिली के सदस्यों से मिलकर हर कंटेस्टेंट खुश हो जाता है तो वही कोई इमोशनल भी फील करता है. बताते चलें कि शो के अपकमिंग एपिसोड का दर्शकों को इंतजार है. देखना होगा कि अपकमिंग एपिसोड कितना एंटरटेन करता है.