बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग पिछले दिनों शादी कर ली थी जिसके बाद उनका मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उनका नाम फातिमा रहा और इससे ये भी पता चला कि राखी सावंत ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी. बता दें कि इस पर अब राखी सावंत के भाई राकेश का रिएक्शन सामने आया है.
‘ये उनकी पर्सनल चीज’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत की शादी को लेकर उनके भाई राकेश ने राखी के फैसले को सही बताया. जब उनसे एक्ट्रेस के नाम बदलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये तो मुझे नहीं पता. यह उनकी पर्सनल चीज है, हस्बैंड वाइफ की बातें हैं. हमको नहीं पता है लेकिन अगर राखी ने किया तो सोच समझकर किया होगा. उसने अपने हिसाब से किया होगा.’
‘राखी ने बहुत दुख देखे’
आपको बता दें कि बॉलीवुड गलियारों से ये भी पता चला कि राखी सावंत के भाई राकेश ने अपनी बहन को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, ‘हम सब टेंशन में हैं, राखी सबसे छोटी हैं और पूरी जिंदगी उसने बहुत दुख देखे हैं. बिग बॉस में लास्ट टाइम रितेश ने भी उसे यूज करने की कोशिश की और उसे बहुत दुख हुआ इसलिए इस बार उसने प्रॉपर शादी की है.’ बताते चलें कि रितेश से अलग होने के बाद राखी सावंत ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान संग शादी की है.