Miss Universe: नेशनल कॉस्टयूम ग्राउंड में सोने की चिड़िया बन पहुंची दिविता राय, मिस यूनिवर्स के लिए काफी उम्मीदें

0
428

मिस यूनिवर्स का आगाज 14 जनवरी को होगा. यह लुइसियाना के न्यू ऑरलियंस में अर्नेस्ट एंड मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में होगा और भारत का प्रतिनिधित्व इस साल कनार्टक की दिविता राय करेंगी. दिविता राय से भारतीयों को काफी उम्मीद है. इस पेजेंट में दुनिया भर से 86 महिलाएं भाग ले रही है जिसमें भारत की दिविता राय भी शामिल है और मिस यूनिवर्स की जो विजेता बनेगी उन्हें साल 2022 की मिस यूनिवर्स विजेता हरनाज संधू जीत का ताज पहनाएंगी.

दिविता राय से भारतीयों को उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल कॉस्टयूम ग्राउंड में दिविता राय सोने की चिड़िया बन पहुंची और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. दिविता राय की लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी है. इससे पहले दिविता मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी है इसलिए भारतीयों को मिस यूनिवर्स के लिए दिविता से काफी उम्मीदें हैं.