Nato-Nato Song: दुनिया भर में RRR की धूम, ‘नाटू-नाटू’ ने मचाया शोर…हर ओर से बढ़ा इंडिया का मान

0
538

गोल्डन ग्लोब का 80 वा संस्करण अमेरिका के लॉस एंजेलिस बेवर्ली हिल्स में हूं में हुआ. रेड कारपेट पर इंडिया के लोग भी शामिल हुए और इंडिया की जबरदस्त फिल्म RRR का डंका बजा.

‘नाटू-नाटू’ की धूम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस एस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाचू-नाचू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला है जिससे इंडिया का मान बढ़ा है और यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बहुत बड़ी बात है साथ ही जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए भी इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ हो नहीं सकती है.

एक-दूसरे को दी बधाई
आपको बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR दो कैटेगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है जिसमें एक है नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और दूसरा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर. इन दोनों के लिए यह नॉमिनेट हुई. वहीं, जबसे ‘नाटू-नाटू’ गाने को यह अवार्ड मिला है तब से बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनेता भी फिल्म की सक्सेस को लेकर बधाई दे रहे हैं. बताते चलें कि इस सक्सेस से मेकर्स, स्टार्स हर कोई खुश हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से लगाया जा सकता है.