Aryan Khan Relation: इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे आर्यन खान! जानिए रिलेशन पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

0
666

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल तो उनकी चर्चा प्यार को लेकर हो रही है. पिछले काफी टाइम से ऐसी बातें हो रही थी कि आर्यन खान किसी के प्यार में पागल है और अब आर्यन खान का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान से जोड़ दिया गया है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है हम आपको बताते हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे आर्यन!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में जैसे ही आर्यन खान और पाकिस्तानी मॉडल एक्ट्रेस सादिया खान की तस्वीर एक साथ वायरल हुई तो इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरीं. लोगों को लगने लगा कि दोनों एक दूसरे के प्यार में है लेकिन अब इस पर ही सादिया खान ने हैरानी जताई और कहा है कि, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है. यह बहुत अजीब है कि कैसे बिना सच्चाई जाने लोग मेरे और आर्यन के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं. सिर्फ तस्वीर देखकर ही लोग ऐसे कैसे कह सकते हैं.’ इतना ही नहीं सादिया खान ने इन सारी बातों को बेकार की बात बताया है.

‘आर्यन बहुत स्वीट हैं’
आपको बता दें कि सादिया खान ने आर्यन खान संग अपने रिलेशन की अफवाह को बेसलेस बताया. इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान की तारीफों के पुल बांधे. साजिया खान ने आर्यन खान को बहुत स्वीट इंसान बताया. साथ ही वेल व्हिवेड इंसान भी कहा. बताते चलें कि सादिया खान को उनके पाकिस्तानी शो ‘खुदा और मोहब्बत’ के लिए जाना जाता है.