IND/SL : दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, दिग्गज की करायी वापसी..

0
1095

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कोलकाता में खेला जा रहा है. जहॉ दूसरे वनडे मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. तो लंकाई टीम सीरीज बराबरी करना चाहेगी। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में बड़ा बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन में एक घातक खिलाड़ी की वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी दूसरे वनडे में श्रीलंका टीम का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता.

कुलदीप की वापसी
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की पहली हैट्रिक भी ली थी. 21 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस वनडे मैच में कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली थी. जब कुलदीप ने इस ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को आउट कर वनडे में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.

कोहली ने खेली थी शतकीय पारी
बतातें चलें कि पहले मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नें ठोस और सधी हुयी अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आये रनमशीन विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जो कि उनकी 45 वीं शतकीय पारी थी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और कुलदीप यादव.