बॉलीवुड की न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के हर और चर्चे हो रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर कपल की शादी की एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसे देखने के बाद आप खुद भी शादी के हर मूवमेंट को जी पाएंगे. बता दें कि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को देख कर कितने खुश हैं और दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार भी परवान चढ़ा है.
शादी की वायरल वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में शादी के स्पेशल मूवमेंट्स देखे जा सकते हैं. कियारा आडवाणी ने स्पेशल डांस परफॉर्मेंस के साथ ब्राइडल एंट्री की तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को प्यार से चिढ़ाते हुए घड़ी देखनी शुरू कर दी थी. इसके बाद वरमाला पहनाने के बाद दोनों घरवाले, रिश्तेदारों और फ्रैंड्स के सामने किस करते भी नज़र आए. इतना ही नहीं सिड-कियारा की शादी की वीडियो आपको स्पेशल मूवमेंट्स देखने, समझने और जीने के लिए भी मजबूर कर देगी. वहीं, इस वायरल वीडियो पर फैन्स भी जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और अपने फेवरेट कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी अभी बाकी!
आपको बता दें कि कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की जाएगी जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में ऑर्गेनाइज की गई. कपल दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस में पहुंचे थे. पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने भी काफी इंजॉय किया. वहीं, मेहमानों के लिए एक नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस नोट में लिखा हुआ था कि, ‘हमारी शादी के दिन की खुशी में हिस्सा लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम बहुत भाग्यशाली है कि हमारे जीवन में ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्त हैं जो हमारे साथ जश्न मनाने के लिए पास और दूर से आए हैं. कृपया आज रात पियो, नाचो और यादें बनाओ क्योंकि बतौर मैरिड कपल ये हमारी पहली शाम है. विद लव कियारा और सिड.’ बताते चलें कि इंडस्ट्री की इस नई जोड़ी पर फैन्स भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.