Shweta Tiwari: सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी, लोगों ने कहा- बेटी से भी ज्यादा…

0
1341

इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की फोटोज जब भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है हमेशा फैंस के लिए चर्चा का विषय बन जाती हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी का टीवी शो ‘मैं हूं अपराजिता’ इन दिनों छोटे पर्दे पर कमाल दिखा रहा है. फिलहाल, इस समय वो इसलिए ज्यादा चर्चा में हैं क्योंकि उनकी ग्लैमरस फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.

छोटे पर्दे पर पसंद किया जा रहा शो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मैं हूं अपराजिता’ टीवी शो में श्वेता तीन बेटियों की सिंगल मदर की भूमिका निभा रही है. इस शो को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी और फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं जिसकी वजह से उनकी स्लिम और ट्रिम फोटोज देखने को मिलती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज

आपको बता दें कि लेटेस्ट ही एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी स्टनिंग फोटो सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए शेयर की है जिस पर यूजर्स जबरदस्त कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के शुरूआती करियर की बात करें तो टीवी शो ‘आने वाला पल’ से श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से उन्हें हर जगह पहचान मिली थी. इसके साथ ही वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजेता भी बनीं हैं. वहीं, श्वेता तिवारी की बेटी भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है और ऐसा भी कहा जाता है कि वह अपनी बेटी से भी ज्यादा आर्कषित नज़र आती हैं तभी उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. बताते चलें कि एक्ट्रेस दो बच्चों की मां भी हैं.