Jaya Bachchan: जया बच्चन ने बताई अमिताभ बच्चन की ये बात, शादी से पहले रखी थी एक्ट्रेस के सामने ये सारी शर्तें

0
253

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘What The Hell Navya’ में दिए गए अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने कई बातें शेयर की और बताया कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था. साथ यह भी बताया कि शादी से पहले उन्होंने क्या शर्त रखी थी.

जया के साथ घूमने के लिए किया गया मना ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नव्या ने जैसे ही पूछा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें कैसे प्रपोज किया तो उस पर जया ने बताया कि मैं कोलकाता में शूट कर रही थी और हमने डिसाइड किया कि अगर हमने हिट फिल्में दी तो एक हॉलीडे पर जाएंगे. हमारी फिल्म ‘जंजीर’ हिट रही. मैं शूटिंग कर रही थी, अमिताभ बच्चन ने फोन किया और कहा एक परेशानी है. मेरे पेरेंट्स कह रहें हैं कि आप जया के साथ हॉलीडे पर नहीं जा सकते अगर उनके साथ जाना है तो शादी करनी पड़ेगी. उन्होंने मुझसे पूछा आपने क्या सोचा है तो मैंने कह दिया कि हम अक्टूबर में शादी करना चाहते थे तो ठीक अब हम जून में शादी कर लेते हैं खत्म.

शादी से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त ?

आपको बता दें कि, इसके आगे जया बच्चन कहती हैं कि, अमिताभ ने शादी से पहले मुझसे कहा था कि मुझे ऐसी पत्नी बिल्कुल भी नहीं चाहिए जो 9 से 5 की नौकरी करें. उन्होंने कहा था आप प्लीज काम करो, आपको काम करना चाहिए पर हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट खुद चुनिए, सही लोगों के साथ काम करें और मैंने भी इस पर कह दिया ठीक है. बताते चलें कि जया बच्चन अपनी नातिन नव्या के पॉडकास्ट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं और इस दौरान ही उनकी कई बातें वायरल हो रही है. मालूम हो कि इससे पहले एक्ट्रेस जया बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर भी पहुंचीं थीं.