बिग बॉस और शहनाज़ गिल का एक बहुत पुराना रिश्ता रहा है |शहनाज़ गिल बिग बॉस 13 करने के बाद हर किसी के दिल में उतर गयी | हर घर में शहनाज़ गिल को उनके चुलबुले अन्दाज़ के लिए जाना जाता है | अगर देखा जाए तो शहनाज़ गिल अब किसी पहचान की मोहताज़ नही हैं | बिग बॉस 13 में उनके इतने चर्चे हुए की आज तक हर सीजन में शहनाज़ का नाम याद रखा जाता है | बिग बॉस 13 में शहनाज़ गिल की मौजूदगी ने बिग बॉस के सारे सीजन की टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए | सिद्धार्त शुक्ला के निधन के बाद शहनाज़ गिल बिलकुल टूट गयी थीं | लेकिन अब धीरे धीरे शहनाज़ फिर से संभलने लगी हैं | सिद्धार्त के जाने बाद शहनाज़ ने सारी चीज़ों से दूरियां बना ली थी लेकिन अब शहनाज़ फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हो गयी हैं और अपनी फोटोज और विडिओ शेयर करने लगी हैं | शहनाज़ गिल की वापसी के चलते उनके फैंस काफी खुश हैं |
शहनाज़ गिल ने अपने ट्विटर अकॉउंट से फेमस नेटफ्लिक्स सीरीज लूसिफर का पोस्टर शेयर किया है| वैसे अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है की ये कोई मूवी है या सीरीज | पोस्ट शेयर करते हुए शहनाज़ गिल ने लिखा ‘ असली बिग बॉस तो यहाँ हैं , # NetflixIndiaPlayback2021# Playback2021’| साथ ही पोस्ट में लिखा हैं Hell को नया हॉउसमेट मिल गया | इस पोस्ट को देख कर शहनाज़ गिल के फैंस काफी खुश हैं क्योंकि शहनाज़ ने काफी टाइम बाद अपने सोशल मीडिया से कुछ तड़कता भड़कता पोस्ट किया है | साथ ही माना जा रहा है कि, शहनाज़ ने बिग बॉस 15 से मजे लिए हैं क्योंकि इस सीजन की टीआरपी काफी गिर रही है शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए रश्मि देसाई , राखी सावंत और देबोलिना भट्टाचार्या को भी अंदर भेजा गया लेकिन इसका कुछ खास परिणाम नहीं निकला |
उनके इस पोस्ट को देखकर लोग काफी ख़ुश हैं लेकिन साथ में कंफ्यूज भी हैं की आखिर ये क्या हैं, क्या ये हॉलीवुड में शहनाज़ की एंट्री का इशारा है या वो इसका प्रमोशन कर रहीं हैं | खैर ये जो भी हो उनके फैन्स काफी खुश हैं और शहनाज़ को खूब सारी बधाइयाँ दे रहें हैं |