TMKOC: नहीं होगी शैलेष लोढ़ा की वापसी! शो को मिल गए नए तारक मेहता…

0
1561

टीवी का सबसे चर्चित और कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा की जगह अब सचिन श्रॉफ नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार सचिन श्रॉफ निभाएंगे. बता दें कि इसके लिए शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है.

 

असित मोदी ने किया कंफर्म
वहीं, जानकारी मिली है कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘हां हम अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर चुके हैं. इस शो में सचिन शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शैलेश से इस बारे में बातचीत की कोई बीच का रास्ता निकल जाए लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया.

सचिन श्रॉफ को दर्शकों का प्यार!
आपको बता दें कि नए तारक मेहता को लेकर असित मोदी आगे कहते हैं कि, ‘भगवान से यही दुआ है कि सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलें. दर्शक ही मेरी प्राथमिकता हैं. मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता हूं.’ बताते चलें‌ कि सचिन श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर जादू चलाया है साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम में उन्हें एक्टिंग करते हुए देखा गया. अब फैंस उन्हें तारक मेहता का किरदार निभाते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.