Bigg Boss 16: सलमान खान के प्रोमो में दिखी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की झलक, देखकर फैंस की आंखें हुई नम

Date:

Follow Us On

सलमान खान का सबसे फेमस टीवी रियलिटी  शो ‘बिग बॉस’ सीजन 16 का पहला प्रोमो सामने आ गया है और आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 15 साल से सलमान खान का यह विवादित शो टीवी पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हाल हाउ के नए सीजन का प्रोमो  शेयर किए गए  जिसमे पिछले 15 सीजन के कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है। इसमें हिना खान, गौहर खान और शिल्पा शिंदे समेत कई एक्स कंटेस्टेंट नजर आए। इस नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के प्यार की एक झलक भी देखने को मिली, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए.

बिग बॉस सीजन 16 के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को देखकर जहां एक तरफ फैंस खुश हुए वहीं दूसरी तरफ उनके प्यार ‘सिडनाज’ की यादें फैंस के दिलों में ताजा हो गईं। एक यूजर ने बिग बॉस के प्रोमो को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओह माय हार्ट, मैं इन दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं। आप बताओ सिडनाज के बिना बिग बॉस क्या है। लव यू सिड शुक्ला’।वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये हमेशा-हमेशा के लिए है। सिडनाज टू बी कंटिन्यू…’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस सिडनाज के नाम के बिना बिल्कुल अधूरा है।

बिग बॉस 16 के प्रोमो को देखकर जहां एक तरफ फैंस को सिडनाज की याद आ गई वहीं दूसरी तरफ फैंस सोशल मीडिया पर ‘शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू’ का ट्रेंड भी चला रहे हैं. कुछ घंटे पहले शेयर किये  इस प्रोमो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस प्रोमो में सलमान खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि अब तक बिग बॉस ने 15 साल में सबका खेल देखा है और अब बिग बॉस सीजन 16 में अपना खेल दिखाने जा रहे हैं. सलमान खान के शो  इस पहले प्रोमो ने लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है.

Share post:

Popular

More like this
Related