बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान इन दिनों सऊदी अरब फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग करने के लिए पहुंचे हैं और पहली बार वो राजकुमार हिरानी के साथ काम करने जा रहे हैं क्योंकि फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. बता दें कि इस खास मौके पर शाहरुख खान ने फैन्स के लिए सऊदी अरब से एक वीडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
किंग खान ने शेयर की वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जो बेहद ही खूबसूरत लोकेशन की है. इस वीडियो में किंग खान फिल्म ‘डंकी’ के सेट की शानदार लोकेशन दिखा रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं कि सऊदी अरब में डंकी का शूटिंग शेड्यूल कंप्लीट हो गया है. इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने फिल्म ‘डंकी’ की टीम और सऊदी के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का शुक्रिया अदा किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहरुख खान ने फिल्म ‘डंकी’ के बारे में अनाउंस किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो राजकुमार हिरानी के साथ किसी फिल्म में काम मांगते नजर आएं थे. बता दें कि इतना ही नहीं वीडियो के साथ उन्होंने फिल्म की एक्साइटमेंट को लेकर जबरदस्त कैप्शन भी लिखा था. बताते चलें कि ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं, किंग खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिल्म ‘पठान’ साल 2023 जनवरी के महीने में रिलीज होगी.