बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर ही अपनी एक्टिविटी को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में वह फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची. उनके साथ को-एक्टर धनुष भी पहुंचे. बातों ही बातों में सारा ने बताया कि, वह स्वयंवर करना चाहती हैं अपने स्वयंवर के लिए उन्होंने 4 लोगों के नाम भी बताएं हैं.
आपको बता दें कि इस शो मे करण जौहर सारा अली खान से पूछते हैं कि, उन चार लोगों के नाम बताइए जिनके साथ आप स्वयंवर रचाना चाहती हैं? इसके जवाब में सारा ने रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल और वरुण धवन का नाम बताया. वहीं, सारा का यह जवाब सुनते ही करण ठहाके मारकर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि, इन सब की पत्नियां यह शो देख रही होंगी, मैं आपको बस बता रहा हूं.
मालूम हो कि सारा ने जिन चारों का नाम लिया है उनमें से तीन एक्टर ऐसे हैं जो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से शादी की है, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की हाल ही में शादी हुई है. वहीं, वरुण धवन और नताशा दलाल ने भी इसी साल की शुरुआत में शादी की है.
आपको बता दें कि सारा अली खान ने पहले दिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मैं शादी के लिए तैयार तो हूं लेकिन ऐसा लड़का चाहती हूं जो मेरे और मेरी मां अमृता के साथ रहें. आपको सीधे शब्दों में बताएं तो जो घर जमाई बन कर रहें.
बताते चलें कि सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय है. बता दें फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार, धनुष लीड रोल में हैं.