बॉलीवुड की स्टार किड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. बता दें कि उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें जिम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है और जिम से बाहर निकलकर कार में बैठने तक के बीच में उनकी जो चाल होती है उसे देखकर फैन्स वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.
मलाइका से की गई सारा की तुलना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक पेज की ओर से शेयर की गई है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान जिम से बाहर निकलकर कार की ओर बढ़ती हैं और इस बीच उनकी चाल थोड़ी अलग दिखती है जिसकी वजह से वह ट्रोल रही हैं. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये सब ऐसे क्यों चल रहे हैं ?’ तो वहीं अन्य यूजर्स मलाइका अरोड़ा से सारा अली खान की तुलना कर देते है.
‘मेट्रो इन दिनों’ में आएंगी नज़र
आपको बता दें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नज़र आएंगे. बताते चलें कि सारा अली खान इससे पहले फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नज़र आईं थी.