बॉलीवुड के दबंग कहलाने वाले सलमान खान 56 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वह शादी के बंधन में नहीं बंधे है. सलमान खान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन उनका रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया. इसी वजह से सलमान की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री का मोस्ट इंट्रेस्टिंग टॉपिक है. शादी से जुड़े सवाल अक्सर सलमान खान से पूछे जाते हैं, और हमेशा ही वे इस बात को हंसी में टाल देते है. सलमान खान ने एक बार उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा किया था,जिसकी वजह से वो आज तक सिंगल हैं.
सलमान खान ने अपने कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में खुलासा किया था कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की वजह से अब तक शादी उन्होंने शादी नहीं की है और उनकी वजह से ही वे अभी तक सिंगल हैं क्योंकि वे रेखा के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्म “सूपर नानी” का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर पहुंची थीं. तभी रेखा ने बताया कि “जब सलमान खान टीनेजर थे तब वह मुझसे आकर्षित थे. उन दिनों हम दोनों पड़ोसी हुआ करते थे और इसी वजह से जब मैं सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं तब वह साइकिल पर मेरे पीछे-पीछे चलते थे. सलमान मुझे बालकनी में खड़े होकर देखा करते थे. उन्हें तब पता नहीं था लेकिन वह मुझसे प्यार करने लगे थे.”