इस अभिनेत्री की वजह से नहीं की सलमान खान ने शादी ,खुद किया था खुलासा

0
467

बॉलीवुड के दबंग कहलाने वाले सलमान खान 56 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वह शादी के बंधन में नहीं बंधे है. सलमान खान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन उनका रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया. इसी वजह से सलमान की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री का मोस्ट इंट्रेस्टिंग टॉपिक है. शादी से जुड़े सवाल अक्सर सलमान खान से पूछे जाते हैं, और हमेशा ही वे इस बात को हंसी में टाल देते है. सलमान खान ने एक बार उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा किया था,जिसकी वजह से वो आज तक सिंगल हैं.

source:- BollywoodShaadis Hindi

सलमान खान ने अपने कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में खुलासा किया था कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की वजह से अब तक शादी उन्होंने शादी नहीं की है और उनकी वजह से ही वे अभी तक सिंगल हैं क्योंकि वे रेखा के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे.

source:- DesiMartini

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्म “सूपर नानी” का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर पहुंची थीं. तभी रेखा ने बताया कि “जब सलमान खान टीनेजर थे तब वह मुझसे आकर्षित थे. उन दिनों हम दोनों पड़ोसी हुआ करते थे और इसी वजह से जब मैं सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं तब वह साइकिल पर मेरे पीछे-पीछे चलते थे. सलमान मुझे बालकनी में खड़े होकर देखा करते थे. उन्हें तब पता नहीं था लेकिन वह मुझसे प्यार करने लगे थे.”