Omicron ने 24 घंटे में पकड़ी रफ़्तार, 33750 नए केस आए सामने

0
466

बिहार

कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है | कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही बतया जा रहा था कि यह तीसरी लहर बच्चों के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आएगी | इसी के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार की राजधानी पटना से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है | इस वक्त जिस तरह कोरोना तेज़ी से एक बार फिर से देश के सभी राज्यों में अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा है यह सच्च में एक बड़ी मुसीबत बन कर सामने आएगा , इसमें कोई शक नहीं है | इतनी तेज़ी से कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी को हैरत में डाल दिया है |

केरल

आपको बता दें कि सिर्फ बिहार नहीं , अब सभी राज्य इसके लिए सजग हो रहें हैं | केरल में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को लगवाना अनिवार्य कर दिया है | केरल के स्वास्थय मंत्री वीना जार्ज ने ने घोषणा की है की 10 दिन के अंदर 15 से 18 साल के 15 लाख बच्चों को वैक्सीन लगा दिए जाएगें |

उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपनी पकड़ तेज़ी से बना रहा है | नॉएडा , गाज़ियाबाद , लखनऊ , मेरठ में सबसे ज्यादा केस पाए जा रहें हैं | ये स्थान कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में सामने आ रहें हैं | वैसे तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन को लगाना शुरू कर दिया गया है | जितनी तेज़ी से कोरोना फिर से अपने पैर भारत में पसार रहा है , अगर इसको काबू नहीं किया गया तो ये पूरे देश के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है |

दिल्ली

देश की राजधानी में आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया है | आपको बता दें कि दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में बच्चों को ये डोज दी जा रही है|

असम

असम में भी आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है | असम के मुख्यमंत्री आज इसकी शुरुआत करेंगे और अपने राज्य के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए जाग्रत करेंगे |

सिर्फ ये राज्य नहीं बल्कि गुजरात , कर्नाटक , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , हरियाणा सभी राज्यों में कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है , हर रोज कई नए केस सामने आ रहें हैं | आपको बता दें की पश्चिम बंगाल और हरियाणा के सारें स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं | सरकारें अपनी तरफ से सारी सावधानी बरत रहीं हैं |

. भारत में अब तक Omicron के 1700 केस पाए गए |

.24 घंटे में 33,750 कोरोना के नए केस सामने आए |

.झारखण्ड में कोरोना के 1057 नए मामले आए सामने |

.उत्तरप्रदेश में कोरोना के 352 नए मामलें 24 घंटे में सामने आए |

. उत्तरप्रदेश के मेरठ , गाज़ियाबाद ,नॉएडा , लखनऊ बने कोरोना के हॉटस्पॉट |