वाह! लॉकडाउन में किया गजब का कारनामा , कर लिए 145 ऑनलाइन कोर्स , लोगों को दी ये सलाह

0
579

कोरोना के चलते लॉकडाउन ने काफी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया | लोगों के हजारों काम रुक गए , लोग अपने घरों में पड़े-पड़े बोर हो गए | जहां एक तरफ कुछ लोगों के लिए लॉकडाउन परेशानी का सबब बन गया तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने लॉकडाउन का जमकर फायदा उठाया | जी हाँ ! आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें हैं | जिसने लॉकडाउन का फायदा उठा कर एक नहीं दो नहीं बल्कि 145 ऑनलाइन कोर्स कर डाले | ये कोर्स कोई ऐसी वैसी यूनिवर्सिटीज से नहीं किये गए बल्कि दुनिया भर की बड़ी यूनिवर्सिटीज से किये गए हैं और अब तक इस व्यक्ति को 16 देशों द्वारा कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है | इसे बोलते हैं कमाल का दिमाग , अगर इन्सान चाहे तो हर बुराई में फायदा और अच्छाई ढूंढ सकता है |

चलिए आपको बताते हैं आखिर ये व्यक्ति है कौन ? इस व्यक्ति का नाम है शफी विकरमन , यह केरला के रहने वाले हैं | इन्होंने लॉकडाउन में वो कारनामा कर दिखाया जो किसी ने नहीं सोचा था | जी हा ! जहाँ एक तरफ दुनियाभर में कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया तो उधर इन महाशय ने इसका जमकर फायदा उठाया | शफी विकरमन ने दुनियाभर की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज से 145 कोर्स कर डाले | जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था | वहीँ इन्होंने बड़ी ही होशियारी से अपने समय का इस्तेमाल किया |

आपको बता दें कि शफी को शुरुआत से ही मेडिकल की पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी | लेकिन वो कुछ दिक्कतों के चलते वो इसकी पढ़ाई नहीं कर पाए थे | अब जब उन्हें दुबारा ये मौका मिला तो उन्होंने इसका फायदा उठाया और अपने मेडिकल की पढ़ाई के ख्वाब को पूरा किया | उन्होंने काफी लोगों को ऑनलाइन कोर्स के फायदें समझाए | उन्होंने बताया कि वो ये सब कर के काफी खुश हैं | उन्होंने सभी को ऑनलाइन कोर्स करने की सलाह भी दी |

चलिए आपको बताते हैं कि शफी विकरमन ने किन-किन यूनिवर्सिटीज से कोर्स किये हैं –

प्रिंसटन ,येल , कोलंबिया ,आइवी लीग के साथ व्हार्टन जैसी नमी यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन कोर्स किया और सर्टिफिकेट भी हासिल किये हैं | शफी ने बताया कि उन्होंने मेडिकल , वित्त ,रोबोटिक्स ,आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ,फोरेंसिक , ब्लॉकचेन , क्रिप्टोकरेंसी , फ़ूड एंड बेवरेज मैनेजमेंट और मनोविज्ञान जैसे सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन कोर्स किया है | शफी ने लोगों को अपनी इस बुद्धिमत्ता से काफी प्रभावित किया और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहें हैं