Semi final में हार के बाद मास्टर ब्लास्टर ने लगाई टीम इंडियाय की क्लास, तो कपिल देव ने दिया नया तमगा।

0
643

भारतीय टीम के विश्वकप के सेमीफाइनल में हार के बाद से लगातार आलोचनाएं हो रही हैं. फैंस के साथ साथ क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी इस पर नाराजगी जताते हुये अपने अपने तरीके से गुस्सा जताया है,

कपिल देव ने कहा चोकर्स
इसी को लेकर भारतीय टीम को पहला विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को अफ्रिका को लगाने वाला टेग चोकर्स’ का नाम दे दिया. तो वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम के सेमीफाइनल वाले प्रदर्शन और हार पर निराशा जताई है लेकिन साथ ही सांत्वना देते हुए कहा है कि एक हार के पर टीम पर फैसला देना गलत है.

पहली रैकिंग एक रात की बात नही

साथ में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने स्वभाव अनुरूप टीम पर ज्यादा सख्त नजर नहीं आए और उन्होनें माना है कि टीम इस समय पहले रैकिंग पायदान पर है और वहां कोई भी टीम एक रात में नहीं पहुंच सकती.

मास्टर ब्लास्टर ने सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखते हुये कहा कि हॉ, भारतीय टीम का स्कोर जरूरत से कम था. लेकिन कोई खिलाड़ी जानबूझ कर खराब प्रदर्शन नही करता, साथ ही महान सचिन ने कहा, हमें मानना होगा कि हमने अच्छा स्कोर नहीं किया था. एडिलेड ओवल में 168 का स्कोर अच्छा स्कोर नहीं है, क्योंकि ग्राउंड की बिल्कुल अलग हैं और साइड से बाउड्री छोटी हैं.और हमारे गेंदबाज विकेट भी नहीं ले सके. ये हमारे लिए एक मुश्किल और निराशाजनक मैच था.