टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हाल ही में जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. किसी को यकीन नहीं हुआ कि एक्टर के साथ ऐसा हो गया है. वहीं अब एक्टर की पत्नी एलेसिया राउत ने एक्टर पति को याद कर सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर की है और भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेसिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके कैप्शन में सिद्धांत को याद कर उन्होंने लिखा कि, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं, और जब तक जिंदा हूं तुमसे ही प्यार करती रहूंगी. ये हमारी पहली फोटो है जो तुमने 24 फरवरी 2017 को ली थी, जिसमें तुम मुझे हमेशा मुस्कुराते, जिंदगी से प्यार और उसका मजा लेते हुए देखना चाह रहे थे. तुम नई चीजों को आजमाते हुए मेरी लिमिट्स को आगे बढ़ाना चाहते थे.’ इतना ही नहीं इसके अलावा भी एलेसिया ने अपने जीवन की कई बातें कैप्शन के जरिए शेयर की.
46 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
आपको बता दें कि टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने टीवी सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ जैसे शानदार टीवी शोज में एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता. वहीं, उनकी पत्नी एलेसिया राउत की बात करें तो उन्होंने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था और सिद्धांत संग उन्होंने दूसरी शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. बताते चलें कि फैन्स अपने चहेते एक्टर के निधन से बेहद निराश हैं.