टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूही उर्फ रूहानिका ने काबिले तारीफ काम किया है. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीदा है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैन्स उन्हें उनके ड्रीम हाउस के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
15 साल की उम्र में करोड़ों का घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूहानिका ने अपने आलीशान घर की इंसाइड फोटोज को इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है इन फोटोस में आप उनके लग्जरी घर को देख सकते हैं इतने नहीं पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, ‘अपने सपने को सच करके बहुत ज्यादा खुश है.’ उनके घर की तस्वीरें और उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपना सपना सच करके कितना अच्छा महसूस कर रही हैं.
‘मम्मी की बदौलत खरीद पाई घर’
आपको बता दें कि रूहानिका ने बताया है कि वह इस आलीशान घर को अपनी मम्मी की बदौलत ही खरीद पाई है. उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी ने उनकी कमाई को सेव करके किसी तरह से डबल किया. वहीं, 15 साल की रूहानिका की इस बड़ी कामयाबी से घर वाले भी बेहद खुश है. बताते चलें कि रूहानिका ने बचपन से ही खूब मेहनत की है और उनका कहना है कि सपने बहुत बड़े हैं इसलिए मेहनत और करनी है.