Kantara 2: ‘कांतारा’ देखने वालों के साथ ये क्या हुआ? जो फिल्म देखी वो पार्ट-2 था, पार्ट-1 आना बाकी…

0
365

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा जब रिलीज हो तो ऐसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. फिल्म का पहला पाठ सुपरहिट रहा था और जमीन से जुड़ी है कहानी दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी लेकिन अब अगर आपसे ऐसा कहे कि जो आपने देखा वह पहला पार्ट नहीं दूसरा पार्ट था तो आप थोड़ा शौक हो जाएंगे लेकिन शौक होने की बात भी है क्योंकि फिल्म के लीड एक्टर डायरेक्टर रिशाब शेट्टी ऐसा कह रहे हैं.

अब आएगा ‘कांतारा 2’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2000 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म कहानी तारा की रिलीज से 100 दिन पूरे होने के मौके पर शिव शक्ति नहीं सेकंड पार्ट देना उसमें उन्होंने कहा कि, ‘जो आपने अभी देखा वह असल में पार्ट 2 पार्ट 1 अगले साल आएगा यह विचार मुझे अपनी फिल्म शूट करने के दौरान आया क्योंकि कान तारा का इतिहास और भी ज्यादा गहरा है. दरअसल प्रीक्वेल तक किया जाता है जब किसी फिल्म के पीछे की कहानी या फिर उसके किसी किरदार को और विस्तृत ढंग से अलग फिल्म दिखाना हो और यही होने वाला रिशाब शेट्टी की फिल्म के साथ वह सेकंड पार्ट के तौर पर फिल्म का पहला पाठ रिलीज करेंगे.

अभी भी चल रही कांतारा 2 पर रिसर्च
आपको बता दें कि कांधला टू परिषद व लेकर विशेष शास्त्री ने कहा कि अभी तक हम और ज्यादा जानकारी जुटाने का काम अभी भी चल रही है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बताते चलें कि फिल्म ‘कांतारा’ का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. फिल्म में उन्होंने ही लीड रोल प्ले भी किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी आदीवासियों के कबीले में बुनी गई है.