IND/AUS : टीम इंडिया में शुरू हुए दिगग्ज खिलाड़ी के बुरे दिन, T20 विश्व कप छोड़ो, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी बेंच पर बैठा आया नजर

0
1677

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले T-20 मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी खबर दी जिससे बहुत से क्रिकेटप्रेमियों को काफी सुकून मिला होगा। भारतीय कप्तान के इस एलान से ये भी जाहिर हो गया कि भारतीय मैनेजमेंट और थिंक टैंक ने अपनी सोच में काफी बदलाव किया है। ये क्रिकेट प्रेमियों का प्रेशर से हो या कुछ भी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा बदलाव कर दिया जिसका फैंस ने तहे दिल से सम्मान किया है

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने किया फैसले का स्वागत

जाफर ने एक बेवसाइट से बात करते हुये कहा कि विश्व कप में ऋषभ पंत को बाहर करना ‘सबसे अच्छी बात होगी’ क्योंकि वह मध्यक्रम में नंबर 4 या 5 पर फिट नहीं होते हैं. उन्होंने ईएसपीएन के ‘टी20 टाइमआउट’ से कहा, ‘टीम इंडिया को यह पता लगाने की जरूरत है कि ऋषभ पंत खेलते हैं या नहीं. भारतीय थिंकटैंक ऋषभ पंत को टीम में लाने के बारे में बहुत कोशिश कर रहा है. वह शानदार है, इसके बारे में हमने कई बार टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय मैचों में बात की है. उन्होंने वास्तव में कई मैच जिताने वाली और गेम चेंजर पारियां खेली हैं, लेकिन टी20 में कभी उनके बल्ले से ऐसा कुछ नहीं हुआ है.’ जो सोचने वाली बात हैं

रोहित शर्मा ने किये अंतिम एकादश में किए ये चौंकाने वाले बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव करते हुयें केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह तीन साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया था. उमेश यादव ने आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था.