बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और अभिनेत्री पाओली दाम की आने वाली वेब सीरीज ‘ कर्म युद्ध’ का ट्रेलर सामने आ गया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस कल सतीश कौशिक जी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. सीरीज ‘ कर्म युद्ध’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाले हैं. इसका ट्रेलर दिलचस्प है. हॉटस्टार स्पेशल सीरीज के तहत हो रही यह वेब सीरीज कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
इस दिन होगी रिलीज़
वेब सीरीज कर्म युद्ध की कहानी रॉय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. रेल की शुरुआत में आशुतोष यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब भी परिवार पर कोई मुसीबत आती है तो एक और एक ग्यारह नहीं एक हो जाता है. फिल्म के ट्रेलर में खूनी जंग देखने को मिली. सीरीज में आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और पाउली दाम के अलावा चंदन रॉय, जगदीश खट्टर और अंजना सुखानी अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें इस सीरीज के सभी एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितंबर को रिलीज कर दिए जाएंगे.
आशुतोष राणा स्टार वेब सीरीज को कैलाश नाथ अधिकारी, गौतम अधिकारी और मकरंद अधिकारी ने प्रोड्यूस किया है. रवि अधिकारी ने इसका निर्देशन किया है. इस वेब सीरीज के 8 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. दर्शकों को इस सीरीज में परिवारिक प्रेम के साथ खूनी जंग भी देखने को मिलेगी. परिवारिक स्नेह के साथ तमाम मुश्किलें जैसे कल्हेर लालच जैसी चीजें भी सीरीज में देखने को मिलेंगे.
देखिये वेब सिरीज़ का ट्रेलर
अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर आशुतोष राणा ने कहा -‘ दर्शकों को सीरीज देते हुए शुरुआत में शायद ऐसा लगता है कि मैं फिर से पर्दे पर अपने डार्क रोल में वापस आया हूं. लेकिन सीरीज में मेरा किरदार गुरु शास्त्री काफी रहते हैं किरदार है. दर्शकों को मेरे किरदार में काफी सारे दृश्य देखने को मिलेंगे.’
अभिनेत्री पाउली दाम का कहना है -‘ सीरीज में इंद्राणी रॉय का किरदार निभा रही हूं जो बहुत शानदार है और मुझे बहुत पसंद भी आया.’
वेब सीरीज के निर्देशक रवि अधिकारी का कहना है – ‘ कर्म युद्ध जैसी शानदार सीरीज हो पेश करने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं. सीरीज में इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार हैं. यह सीरीज एक परिवारिक ड्रामा पर आधारित है. हमने इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें वह सब कुछ है जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं.’