Bigg Boss Season16: बिग बॉस के घर में मिला राशन लेकिन फिर भी इस कंटेस्टेंट ने चुराया ये! आखिर क्यों?

0
361

बिग बॉस सीजन 16 इस बार पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. सीजन के शुरुआत में ऐसा भी कहा गया कि बिग बॉस होस्ट भी घर में पार्टिसिपेट करेंगे. हालांकि, आगे क्या-क्या होता है इसके बारे में हम आपको अपडेट देते रहेंगे. बता दें कि घर में सबके लिए राशन आया लेकिन राशन आते ही सब उस पर जमकर टूट पड़ें. वहीं, नन्हें अब्दू ने जो किया उसके तो क्या ही कहने.

अब्दू ने की चोरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लास्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घर वालों के लिए राशन भेजा और इसके साथ यह भी ऐलान किया कि उसमें सबका राशन अलग-अलग होगा लेकिन हर बार की तरह घरवाले राशन मिलते ही जमकर टूट पड़े जिसमें आपस में बहस बाजी भी हुई लेकिन अब्दू ने अपने नटखट अंदाज से एक अंडा लिया जिसे देखकर बाकी घरवालों की हंसी नहीं रुकती.

दशकों को पसंद आया बिग बॉस सीजन 16!
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 को एक नए रूप के साथ देखा जा सकता है जिसमें घर वाले अपने अपने हक के लिए लड़ते ही हैं साथ ही अब्दू की हरकतें भी घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को आकर्षित करती हैं. फिलहाल, अब्दू सबके चहेते बने हुए हैं और लोगों को एंटरटेन कर रहें हैं.