साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं. वहीं, हाल ही में खबर आई है कि उनके साथ करीब 80 लाख की ठगी हुई है. बता दें कि ठगी करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उनका करीबी है….जी हां, बताया जा रहा है कि उनकी मैनेजर ने ही ठगी की है. वहीं, जैसे ही इस बारे में रश्मिका को पता चला तो उन्होंने अपनी मैनेजर को नौकरी से बाहर निकाल दिया. हालांकि, अभी इस पर रश्मिका की तरफ से ऑफिशियल कुछ नहीं कहा गया है.
रश्मिका के साथ लाखों की ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर मैनेजर ने रश्मिका से लाखों की ठगी की है. ये ठगी 80 लाग के करीब की बताई जा रही है. वहीं, जब रश्मिका को पता चला कि उनकी मैनेजर ने उनके साथ ठगी की है तो वो बेहद नाराज हुई और उन्होंने तुरंत मैनेजर को नौकरी से बाहर निकाल दिया. जानकारी के अनुसार मैनेजर काफी लंबे समय से रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ी हुई थी और धीरे-धीरे करके ठगी कर रही थी. बताया जा रहा है कि इस मामले पर रश्मिका कोई सीन नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने इसको लेकर बात भी नहीं की…जितनी भी खबरें मीडिया रिपोर्ट में चल रही है उसके आधार पर हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं.
फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी एक्ट्रेस
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी बिजी है. वह रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री-टीजर भी रिलीज किया था जिसे ऑडियंस ने पसंद किया और इससे ही कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म भी ऑडियंस को पसंद आएगी. बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की टक्कर दो बड़ी ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ होगी, देखना होगा कि रश्मिका की मेहनत दर्शकों पर कैसा असर डालती है.