एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने सपा नेता फहाद अहमद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं. उन्होंने 6 जून को इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा की वह माता-पिता का सुख उठाने वाले हैं. ये कपल अपनी आगे के जीवन के लिए बहुत एक्साइटेड है. बता दें कि हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्वरा को उनके पति फहाद अहमद के साथ स्पॉट किया गया जोकि स्वरा को छोड़ने आए थे. वैसे, स्वरा के चेहरे पर चमक बेमिसाल दिखी और वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई. फैन्स ने उनको आने वाले बच्चे के लिए ढेरों बधाइयां दी हैं.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं स्वरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैपराजी के शेयर किए गए एक वीडियो में स्वरा भास्कर एक बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है, इसमें थ्री-क्वार्टर स्लीव्स, कॉलर वाली वी-नेक है. उन्होंने ड्रेस को ब्राउन और बेज स्नीकर्स के साथ पेयर किया और हूप इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया है. स्वरा को डिपार्चर गेट की ओर बढ़ते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया. वहीं, जाने से पहले स्वरा ने फहाद को गाल पर किस किया और दोनों ने एक-दूसरे को हग भी किया.
कब होगी स्वरा की डिलीवरी?
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी घोषणा करते हुए फहाद अहमद के साथ कई तस्वीरें शेयर की. वह गुलाबी ड्रेस में अपना बेबी बंप करते हुए भी नजर आईं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का एक साथ उत्तर दिया जाता है. धन्य, आभारी, उत्साहित और अनजान! क्योंकि हम एक पूरी तरह नई दुनिया में कदम रखते हैं! #comingsoon #family…’ जानकारी के मुताबिक, स्वरा की डिलीवरी अक्टूबर महीने में होगी. बताते चलें कि इसी साल 2023 में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने निकाह किया है और अब एक्ट्रेस अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.