Adipurush : फिल्म पर छिड़े विवाद के बीच मां सीता बनीं कृति सेनन का रिएक्शन आया सामने! कहा- ‘मैं सिर्फ तालियों…’

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हो गई है और जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से विवादों से घिरी हुई है. निर्देशक ओम राउत और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर इस फिल्म के विवाद पर अपनी सफाई भी पेश करते रहते हैं लेकिन फिल्म को लेकर लगातार कंट्रोवर्सी बढ़ रही है. बता दें कि हाल ही में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में मां सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो फिर से मां सीता के रूप में दिखीं. हालांकि, इसके बाद ‘आदिपुरुष’ में मां सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना रिएक्शन दिया.

 

कृति सेनन ने शेयर किया पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में माता सीता की भूमिका निभाई है. वैसे तो कृति ने ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर चुप्पी साध रखी है लेकिन एक लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इशारों-इशारों में रिएक्शन जरूर दे दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘चीयर्स और तालियों पर ध्यान दे रही हूं। जय श्री राम.’

 

वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 340 करोड़ पार

आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद की कई वजह हैं जिसमें कैरेक्टर्स के साथ जस्टिफिकेशन ना होना और साथ ही टपोरी स्टाइल में डायलॉग बोलना भी चर्चा में है. दर्शक इसे देखकर काफी नाराज हैं. भगवान हनुमान के अलावा लोगों को रावण यानि (सैफ अली खान) का किरदार भी कुछ खास पसंद नहीं आया है. देश भर में इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है लेकिन इसमें एक बात जरूर है कि भले ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध हो रहा हो लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनिया भर में 340 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. हालांकि, फिल्म को जितना फायदा वीकेंड पर मिला है उतना वर्किंग डेज़ में मिलता नजर नहीं आ रहा है. बताते चलें कि फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी जारी है, इस पर तरह-तरह की बयानबाजियां भी हो रही है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पर इसका कैसा असर पड़ता है.