बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म गुडबाय में रश्मि का अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म गुड बाय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक काफी प्यार मिल रहा है. यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जो इमोशन से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन से बहस करती नजर आई लेकिन असल में जब हो बिग बी से पहली बार मिली थी तो काफी नर्वस थी.
ऐसी थी रश्मि का कि अमिताभ से पहली मुलाकात – एक इंटरव्यू में रश्मि गाने फिल्म गुड बॉय के दौरान अमिताभ बच्चन से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. रश्मिका मंदाना ने बताया -‘ मैं खड़ी थी और सर का इंतजार कर रही थी. सर अंदर आए और मेरे सामने से क्रॉस हो कर चले गए. तो मुझे लगा ठीक है शायद यह सही समय नहीं है. मैं वहां खड़ी होकर एक बड़ी सी स्माइल कर रही थी. मुझे लगा शायद सर अपने किसी टीम में खोए हुए हैं. फिर मैं सर के पास गई और उन्हें अपना नाम बताया और बताया कि मैं फिल्म में उनकी बेटी का रोल अदा कर रही हूं’.
पुष्पा-द राइज एक्ट्रेस रश्मिका ने अमिताभ बच्चन से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया -‘ मैं उस समय बहुत ज्यादा नर्वस थी क्योंकि इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. काम के पहले ही दिन एक दूसरे से अच्छी एनर्जी मिलना अच्छा रहता है.’ अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने पर रश्मिका क्या इंप्रेशन था. रश्मि का ने बताया -‘ शुरुआत में वह काफी सीक्रेट थे लेकिन बाद में हमारी जोड़ी एक पिता और बेटी की तरह मस्ती भरी रहे.. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारा रिश्ता काफी अच्छा हुआ. वह काफी अच्छे इंसान हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला.’