साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर अभिनेत्री ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. बता दे अब रश्मिका बॉलीवुड में फिल्म गुडबाय से अपना डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में रश्मि का अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभा रही है.इसी बीच अभिनेत्री साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.
बता दे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने ‘ डियर कॉमरेड’ और गीता गोविंदम में एक साथ काम किया था. विजय और रश्मिका को एक साथ कई बार देखा जा चुका है. ऐसे में उनके फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि यह दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर रश्मिका ने खुद जवाब दिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के संग डेटिंग की खबरों पर जवाब दिया. रश्मिका ने इन खबरों को क्यूट बताया. रश्मिका ने कहा – ‘ विजय और मैंने एक साथ आपकी फिल्मों में काम किया है. हम दोनों को उस टाइम इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता भी नहीं था. हम दोनों की सोच आप ही मिलती है जिस वजह से हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए. लेकिन कि डेटिंग वाली अब वह बहुत क्यूट है’.
बात करें विजय देवरकोंडा के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘लाइगर’ से अपना डेब्यू किया है. वही रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुड बॉय में नजर आने वाले हैं. फुल गुडबाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रश्मि कार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगी.