Kangana Ranaut: फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के राम बनने पर भड़क उठीं कंगना! कहा- ‘एक ड्रगी को राम का किरदार नहीं…’

फिल्म ‘रामायण’ को लेकर पिछले काफी दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं. अब इस पर इंडस्ट्री के सेलेब्स और फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि बेबाक तरीके से अपनी राय देने वाली बॉलीवुड की क्वीन यानी कि कंगना रनौत ने बिना नाम लिए ही रणबीर कपूर पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि, जिस इंसान को ड्रग्स का एडिक्शन हो, उसे फिल्म में भगवान राम बनाया जा रहा है.

कंगना ने रणबीर को बताया ड्रग एडिक्टेड!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के जरिए स्टोरी में लिखा कि, ‘मैं सुन रही हूं कि ‘रामायण’ पर बॉलीवुड में एक और फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में राम का किरदार वो एक्टर निभाने जा रहा है जो इंडस्ट्री में सबके खिलाफ गंदे PR करवाता है, जो अभी कुछ दिन पहले एक फिल्म में अपने आप को शिवजी का अवतार बनाने में लगा हुआ था जिस फिल्म को ना किसी ने देखा और ना ही देखना चाहते हैं कि उसका दूसरा पार्ट बने. वो एक्टर अब भगवान राम का किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड है.

 

‘जिसको मिलना चाहिए किरदार उसे नहीं मिल रहा’

आपको बता दें कि इसके बाद कंगना रनौत ने यश के बारे में बात करते हुए लिखा कि, ‘जिसे राम का रोल मिलना चाहिए उसे रावण का रोल मिल रहा है.’ उन्होंने लिखा है कि, ‘यंग साउथ सुपरस्टार जिसने खुद के दम पर अपना नाम बनाया है, जो पूरी तरह फैमिली मैन है, जो परंपराओं को मानता है उस इंसान को रावण का रोल ऑफर किया गया है जबकि वाल्मीकि जी ने भगवान राम की जो परिकल्पना की है उस हिसाब से यश भगवान राम के रोल में सबसे ज्यादा जंचता है…मेरा यही कहना है कि किसी भी ड्रगी को भगवान राम का रोल नहीं मिलना चाहिए…’ दरअसल, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने KGF स्टार यश को रावण के रोल के लिए चुना है. बताते चलें कि फिल्म ‘रामायण’ के लिए डायरेक्टर और मेकर्स ने रणबीर को भगवान राम और आलिया को मां सीता के रोल के लिए चुना है जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट दिवाली तक हो सकती है.