निर्देशक ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार भी है. वहीं, जबसे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से फैन्स इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक ओर थिएटर में भगवान हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व करने की बात भी काफी चर्चा में है. बता दें कि इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही है कि अगर हनुमान जी की सीट के बगल में बैठेंगे तो क्या ज्यादा फीस देनी होगी…खैर, अब इन सब पर मेकर्स ने जवाब दिया है.
क्या देनी होगी ज्यादा फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि, मेकर्स ने इस बात की घोषणा की थी कि हर थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाएगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी कि जो भी उस सीट के पड़ोस वाली सीट पर बैठेगा तो उसे क्या ज्यादा रकम चुकानी होगी? हालांकि, अब इस पर t-series ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और खुलासा किया है. टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘फ्रॉड अलर्ट…आदि पुरुष की टिकट की कीमत को लेकर मीडिया में कुछ भ्रामक रिपोर्ट चल रही है, हम यह साफ करना चाहते हैं कि हनुमानजी के लिए रिजर्व सीट की बगल वाली सीट के रेट में कोई फर्क नहीं होगा.’ टी-सीरीज की तरफ से आगे लिखा गया, ‘गलत खबरों में ना पड़े हैं…जय श्री राम.’
एडवांस बुकिंग में भी कमा लिए इतने करोड़
आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसको लेकर खबर आ रही है कि पहले दिन के एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करीब 1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, ऐसी बातें भी चर्चा में रही कि फिल्म की 10 हजार टिकट खरीद कर बांटी जाएंगी. बताते चलें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. देखना होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों पर अपनी कैसी छाप छोड़ेगी.