बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है जिसके बाद कपल की शादी को लेकर बातें होनी शुरू हो गई हैं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन भी डिसाइड कर लिया है. आइए आपको उस जगह के बारे में बताते हैं.
उदयपुर में कपल लेगा सात फेरे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव और परिणीति ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से सगाई की थी और अब राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की पूरी तैयारी है. इसके लिए उन्होंने एक आलीशान होटल बुक किया हुआ है. हाल ही में कपल को राजस्थान में स्काउटिंग प्लेस पर देखा गया था. रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी के लिए द ओबरॉय उदयविलास बुक किया है. यह होटल उदयपुर में शांत पिछोला झील के किनारे बसा हुआ है यानि की साफ है कि दोनों की अगर यहां शादी होती है तो नजारे देखने लायक होंगे क्योंकि इन्होंने जिस जगह को बुक किया है वो शादी के हिसाब से परफेक्ट बताया जाता है.
राजस्थान में हुई इन सेलेब्स की शादी
आपको बता दें कि मेवाड़ के महाराजा का होटल ओबेरॉय उदयविलास हरे-भरे लॉन, मेवाड़ शैली के आंगन, फव्वारे, स्विमिंग पूल के साथ किसी आलीशान महल से कम नहीं है. जी हां, इसकी जितनी तारीफ करो कम ही है. जानकारी के मुताबिक, यहां कपल की शादी पारंपरिक रस्मों के साथ होगी. ये महल काफी अलीशान है इस हिसाब से यहां पर एक कमरे के लिए भी हजारों रुपए देने होंगे. वैसे भी बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने राजस्थान में ही शादी की है उनके लिए राजस्थान हमेशा से एक हॉट वेडिंग डेस्टिनेशन रहा है. इनमें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी भी राजस्थान में ही हुई है. बताते चलें कि परिणीति और राघव की सगाई के बाद शादी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. अब देखना होगा कि आखिर इस कपल की शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब होती है और ये कपल कहां सात फेरे लेगा.