बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते हैं. आलिया भट्ट इन दिनों बेहद ही ख़ूबसूरत पलों को एंजॉय कर रहीं हैं. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस का बेबी शॉवर हुआ जहां उनके साथ फैमिली, सेलेब्स और फ्रैंड्स आदि नज़र आएं. इस दौरान रणबीर, आलिया पर प्यार बरसाते भी नज़र आएं और उन्होंने आलिया को किस भी किया. वहीं, आलिया ने बेबी शॉवर के दौरान बेहद ही सिंपल लुक कैरी किया हुआ है जिसमें वो बेहद ही क्यूट लग रहीं हैं.
आलिया का लुक बेहद ही सिंपल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लाइफ को बेहद इंजॉय कर रही हैं. आए दिन उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही एक दूसरे का साथ बनकर खड़े हैं और इस खूबसूरत सफर को यादगार बना रहे हैं. बता दें कि बेबी शॉवर के दौरान आलिया भट्ट की इस खुशी के मौके पर उनकी फैमिली, फ्रैंड्स आदि लोग शामिल हुए. बात करें उनके बेबी शॉवर लुक की तो उन्होंने नॉर्मल ही लुक लिया हुआ है.
बेबी शॉवर में शामिल हुए खास लोग!
आपको बता दें कि आलिया भट्ट के बेबी शॉवर की फोटोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं जिसमें उनके साथ उनकी फैमिली और फ्रैंड्स को देखा जा सकता है. इस दौरान सबने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है और सब ही आलिया भट्ट को बधाई दे रहें हैं. बता दें कि लेटेस्ट ही आलिया को टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया है.